शाहनवाज गैंग के छह बदमाश पुलिस ने जजी के बाहर से दबोचे किरतपुर चेयरमैन मन्नान की हत्या का था प्लान!

बिजनौर। पुलिस ने बुधवार को जजी के बाहर से शाहनवाज गैंग के छह बदमाशों को दबोच लिया। उनके कब्जे से हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस का दावा है कि गोकशी व गैंगस्टर के मामले में बुधवार को किरतपुर के नगर पालिका चेयरमैन अब्दुल मन्नान कोर्ट में पेश होने आए थे। पकड़े गए बदमाश मन्नान की हत्या के इरादे से कोर्ट के बाहर पहुंचे थे। वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाश कार में सवार होकर आए थे, हालांकि इससे पहले ही उन्हें दबोच लिया गया। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि मन्नान के भांजे ने शूटरों के साथ शाहनवाज की सीजेएम कोर्ट में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। वहीं गोकशी के मामले में अब्दुल मन्नान ने हाईकोर्ट से स्टे ले रखा है। स्टे की अवधि खत्म होने पर अब्दुल मन्नान कोर्ट में पेश होने आए थे।
Leave a comment