newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

मेरठ। सदर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत भैसाली बस अड्डे के सामने होटलों पर देर रात कस्टमर बनकर पहुंचे एएसपी कैंट सूरज राय ने छापा मारा। मौके पर पहुंची पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया। मौके से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई। छापे की भनक लगते ही आसपास के होटलों में हड़कंप मच गया।

एएसपी सूरज राय देर रात करीब सवा दस बजे सादा कपड़ों में कुछ पुलिसकर्मियों के साथ रोडवेज बस अड्डे के सामने होटल पर पहुंचे। उन्होंने ग्राहक की तरह वहां बैठ कर बीयर का आर्डर किया। कुछ ही देर में बीयर उनके सामने टेबल पर थी। इसके बाद वह कुछ पुलिसकर्मियों के साथ अन्य होटलों में भी ग्राहक बनकर पहुंचे और इसी प्रकार दोहराया। अवैध शराब बेचे जाने का मामला पुष्ट होते ही एएसपी ने इंस्पेक्टर सदर बाजार विजेंद्र पाल राणा को फ़ोर्स के साथ बुला लिया। वहीं एकाएक पुलिस को देखकर होटलों में शराब पी रहे लोग व कई होटल संचालक भाग निकले। पुलिस ने तीन होटलों से कई लोगों को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया।

एएसपी कैंट सूरज राय के अनुसार होटलों के अंदर जमकर शराब की बिक्री के साथ परोसी भी जा रही थी। उनकी आंखों के सामने ही धड़ाधड़ शराब बिक रही थी। जैसे ही पुलिस एक्शन में आई, वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। खाना खाते कई लोग भी खाना छोड़ कर भाग खड़े हुए। एएसपी ने होटल सील कर दिया। कई होटल मालिकों, कर्मचारियों व ग्राहकों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया है।

तीन होटल लाभ महल, खालसा और शेरे-पंजाब पर कार्रवाई की गई। दिल्ली-हरियाणा की शराब भी बरामद की गई है। गोदाम कहीं और बनाया हुआ है, वहीं से शराब लाई जा रही है। संबंधित होटल संचालकों पर कार्रवाई की जा रही है। – सूरज राय, एएसपी कैंट

Posted in , ,

Leave a comment