newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

अटल पेंशन योजना- कम से कम पैसे का निवेश कर पेंशन की पूरी गारंटी पाने के सबसे बेहतर विकल्‍प के रूप में अटल पेंशन योजना को सबसे बेहतर पेंशन स्‍कीम कहा जा सकता है। सरकार इस योजना में निवेश करने पर 1000 से 5000 रुपये प्रति महीना पेंशन की गारंटी लाभान्वितों को देती है। हालांकि अभी 40 साल तक की उम्र के महिला-पुरुष ही अटल पेंशन योजना के लिए लाभुक के तौर पर आवेदन कर सकता है। अटल पेंशन योजना के तहत 18 साल से अधिक का कोई भी व्‍यक्ति पेंशन पाने का हकदार होगा। अब अधिकतम आयु 40 से और अधिक बढ़ाए जाने की सुगबुगाहट है।

ऐसे शुरू करें निवेश-अटल पेंशन योजना से जुड़ने के बाद आप अपने अकाउंट में हर महीने एक तय राशि का योगदान करें। इससे 60 साल पूरे होने के बाद या रिटायरमेंट के बाद आपको एक हजार से लेकर 5 हजार रुपये प्रति माह तक पेंशन मिलने लगेगी। सरकार के नियमों के मुताबिक अगर छह महीने में 1239 रुपये अटल पेंशन स्‍कीम में डाला जाता है, तो लाभुक को 60 साल उम्र पूरी हो जाने के बाद जीवनभर 5000 रुपये प्रति माह या फिर 60000 रुपये सालाना पेंशन की गारंटी मिल जाती है।

देने होंगे हर महीने 210 रुपए-अगर 18 साल की उम्र में कोई नौजवान अटल पेंशन योजना से जुड़ता है। और वह प्रति महीने इसमें 210 रुपये निवेश करता है, तो उसे 60 साल उम्र पूरी होने पर अधिकतम 5 हजार रुपये महीना पेंशन मिलेगी। हर महीने 210 रुपये, हर तीन महीने पर 626 रुपये या फिर छह महीने पर 1239 रुपये जमा करने का विकल्‍प अटल पेंशन योजना में लाभुकों को दिया गया है। अगर आप महीने में सिर्फ 42 रुपये जमा करते हैं, तो 1000 रुपये प्रति माह पेंशन पाने के हकदार होंगे।

कैसे लें योजना का लाभ- अटल पेंशन योजना में प्रति महीने 5000 रुपये के हिसाब से सालाना कुल 60000 रुपये पेंशन प्राप्‍त की जा सकती है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए हर महीने एक तय रकम आवेदक को जमा कराना होता है। इस योजना को आप अपने बैंक खाते के साथ ही संबंधित बैंक में शुरू कर सकते हैं। बताया गया है कि अटल पेंशन योजना का मकसद समाज के हर तबके के अधिकतम लोगों को पेंशन के दायरे में लाना है।

अभी 18 से 40 वर्ष तक के लोगों को मिलता है लाभ– अभी 18 से 40 वर्ष तक के लोगों को अटल पेंशन योजना का लाभ मिलता है। हालांकि, पेंशन निधि विनियामक व विकास प्राधिकरण ने केंद्र सरकार से अटल पेंशन योजना का दायरा बढ़ाने के लिए अधिकतम उम्र सीमा बढ़ाने की सिफारिश की है। संभव है सरकार अप्रैल के पहले हफ्ते में इस पर बड़ा फैसले का एलान कर दे।

कम उम्र में जुड़ने पर फायदा मिलेगा अधिक- कम उम्र में जुड़ने पर अटल पेंशन योजना में फायदा अधिक मिलेगा। उदाहरण के तौर पर देखें तो हर महीने 5 हजार रुपये पेंशन पाने के लिए अगर 35 साल का कोई व्‍यक्ति इस स्‍कीम में जुड़ता है, तो उसे 25 साल तक हर 6 महीने में 5323 रुपये या फिर सालाना 10646 रुपये का निवेश करना होगा। इस तरह 25 साल में अटल पेंशन योजना में इस व्‍यक्ति का कुल निवेश 2 लाख 66 हजार रुपये होगा। इस तरह 5 हजार रुपये मासिक पेंशन पाने के लिए अगन कोई युवक 18 साल की उम्र में जुड़ता है, तो उसका इस योजना में कुल निवेश सिर्फ 1 लाख 4 हजार रुपये ही होगा। ऐसे में जितनी कम उम्र में निवेश करें, उतना ही फायदा होगा।

अटल पेंशन योजना से जुड़ी खास बातें

  1. इस योजना में कुल 3 तरह का प्लान है। मासिक, तिमाही या छमाही पैसे जमा कर सकते हैं।
  2. 60 साल उम्र पूरी हो जाने के बाद अधिकतम 5000 रुपये प्रति माह पेंशन मिलेगी।
  3. यह योजना राष्‍ट्रीय पेंशन योजना के तहत तमाम सरकारी व प्राइवेट बैंकों में चलाई जा रही है।
  4. अटल पेंशन योजना में निवेश करने पर इनकम टैक्‍स में छूट हासिल की जा सकती है।
  5. एक व्‍यक्ति सिर्फ एक बार ही इस योजना का लाभ उठा सकता है।
  6. इस योजना में जुड़ने पर शुरुआती 5 साल सरकार भी आपके लिए अंशदान करेगी।
  7. 60 साल उम्र पूरी होने से पहले या बाद में मौत हो जाने पर पत्‍नी को पेंशन मिलेगी।
  8. अटल पेंशन योजना में नॉमिनी भी रख सकते हैं। लाभुक की मौत के बाद उसे पेंशन मिलेगी।
Posted in ,

Leave a comment