
चाइनीज मांझा बिक्री पर रोक को आप कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
बिजनौर। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी नजीबाबाद को ज्ञापन सौंपा।
मंगलवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जिला उपाध्यक्ष समीर शर्मा व नगर अध्यक्ष जीशान नजीबाबादी के नेतृत्व में तहसील परिसर में एकत्रित हुए। आप कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी परमानन्द झा को चाइनीज मांझे की बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक लगाए जाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि क्षेत्र में चाइनीज मांझे की बिक्री होने के कारण नगर व आसपास के क्षेत्रों में विभिन्न दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसके बावजूद चाइनीज मांझे की नगर में खुलेआम बिक्री हो रही है। चाइनीज मांझे में शीशे की परत के साथ कैमिकल लगाया जाता है, जिसके कारण पशु पक्षियों व आम आदमी के जीवन के लिए बड़ा खतरा उत्पन्न हो रहा है। चाइनीज मांझा किसी के शरीर को छू जाने पर अंदर तक घुसकर लहूलुहान कर देता है। इसका जीता जागता उदाहरण तहसील के सामने फ्लाईओवर पर एक बाइक सवार के घायल होने की घटना है। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि चाइनीज मांझे को उच्च न्यायालय की ओर से भी प्रतिबंधित किया जा चुका है। इसलिए इस पर रोक लगाया जाना आवश्यक है।
अभियान चला कर रोकेंगे बिक्री: SDM
उपजिलाधिकारी परमानंद झा ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही नगर में अभियान चलाकर चायनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगायी जाएगी। ज्ञापन देने वालों में जिला उपाध्यक्ष सुनील शर्मा समीर, नगर अध्यक्ष जीशान, जिला सचिव डा. राजपाल सिंह, कोमल सिंह, नितिन कुमार, आदिल, शमशुल इस्लाम, आफताब आलम, मुकर्रम, शाहिद हसन ,मोहम्मद आरिफ, इमरान अहमद आदि शामिल रहे।
Leave a comment