newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

मुंबई। ट्रेन में यात्री अब रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक मोबाइल चार्ज नहीं कर पाएंगे। इस दौरान चार्जिंग प्वाइंट स्विच ऑफ रहेंगे। ये फैसला आग की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम के मद्देनजर लिया गया है। 

भारतीय रेलवे ने अपना नियम बदल दिया है। पश्चिमी रेलवे के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर सुमित ठाकुर के अनुसार यह बड़ा फैसला यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही लिया गया है। सूत्रों का कहना है कि 13 मार्च को दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस में आग लग गई थी। इसके अलावा रेलवे ने धूम्रपान करने वालों पर भी नकेल कसने का फैसला किया है। रेलवे ऐसे अपराधों के लिए सजा में वृद्धि का प्रस्ताव करने की योजना बना रहा है। रेल अधिनियम की धारा 167 के तहत गाडिय़ों के अंदर धूम्रपान करने वालों को दंडित किया जाता है। धूम्रपान करने वाले यात्रियों को 100 रुपए तक का जुर्माना देना पड़ता है।

Posted in ,

Leave a comment