आग की तीन घटनाओं में पांच बीघा गन्ना व दो बीघा गेहूं की फसल हुई राख
जीतपुरा में जर्जर विद्युत तारों की चिंगारी ने बरपाया कहर
नगीना के किरतपुर व पखनपुर में अज्ञात कारणों से लगी आग
बिजनौर/नगीना। जिला मुख्यालय के गांव जीतपुरा में खेत के ऊपर से गुजरे जर्जर विद्युत तारों की चिंगारी से किसान का पांच बीघा गन्ने की फसल जल कर राख हो गई। वहीं नगीना के ग्राम किरतपुर व पखनपुर में अज्ञात कारणों से लगी आग से दो किसानों का एक-एक बीघा गन्ना जल गया। घटनाओं की सूचना तहसील प्रशासन को दे दी गई है।
जानकारी के अनुसार बिजनौर सदर तहसील के गांव जीतपुरा निवासी धर्मपाल सिंह पुत्र नेतराम सिंह के खेत के ऊपर से बिजली की लाइन गुजर रही है। बिजली की लाइन जर्जर होने के साथ ही उसके तार गन्ने की फसल को छूते हुए निकल रहे हैं। बताया जाता है कि बुधवार को इन्हीं जर्जर तारों से निकली चिंगारी से किसान धर्मपाल सिंह के गन्ने ने आग पकड़ ली। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंचे धर्मपाल सिंह व अन्य किसानों ने आग पर बामुश्किल काबू पाया, लेकिन तब तक 5 बीघा से अधिक गन्ना जल कर राख हो चुका था। किसान का कहना है कि उसके खेतों के ऊपर से गुजर रहे बिजली की लाइन को ठीक कराने के लिए विद्युतकर्मी सुविधा शुल्क की मांग करते हैं। आरोप लगाया कि सुविधा शुल्क न देने के कारण ही बिजली के तारों को ठीक नहीं किया गया और उसका इतना बड़ा नुकसान हो गया।
वहीं नगीना थाना क्षेत्र के ग्राम किरतपुर निवासी निपेंद्र के खेत के पास पड़े कूड़े के ढ़ेर ने किन्हीं कारणों से आग पकड़ ली। क्षेत्र में तेज हवा ने भीषण रूप धारण कर रखा था, जिसके कारण कूड़ी से कोई चिंगारी उठी और गेहूं के खेत में आग लग गई। गांव के पास होने के कारण तुरंत लोग खेत पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। ग्राम वासियों ने अग्रिशमन कर्मियों की मदद से तुरंत आग पर काबू पा लिया। पीडि़त किसान दीपेंद्र ने बताया कि उसके लगभग 1 बीघा गेहूं जलकर राख हो गए। गांव के पास खेत होने कारण बड़ी घटना होने से बच गई। उधर तेज हवा के चलते क्षेत्र के ग्राम पखनपुर में बिजली के तारों से उठी चिंगारी से मुकेश के खेत में आग लग गई, जिससे उसका एक बीघा गन्ना जलकर राख हो गया। पीडि़त ने घटना की सूचना तहसील प्रशासन को दे दी है।
Leave a comment