
चाइनीज मांझे से युवक की गर्दन कटी, गंभीर
-बाइक पर जाने के दौरान ओवरब्रिज पर आया चपेट में
-गंभीर घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल में कराया भर्ती
बिजनौर। नजीबाबाद में बाइक पर सवार होकर एक ओवरब्रिज के ऊपर से गुजर रहा मिस्त्री का कार्य करने वाला एक युवक चाइनीज मांझे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। चायनीज मांझे से उसकी गर्दन काफी गहराई तक कट गयी। गंभीर घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। काफी खून बह जाने की वजह से चिकित्सक ने 48 घंटों तक विशेष रूप से अपनी देखरेख में रखने की बात कही।
तहसील के ग्राम अलीपुरा निवासी मोहम्मद नाजिम बाइक पर सवार होकर मेरठ-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग-119 पर तहसील के समीप बने ओवरब्रिज से होकर अपने घर जा रहा था। इस दौरान वह चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया। मांझे ने उसकी गर्दन को काफी गहराई तक काट दिया। गहरा घाव हो जाने की वजह से वह लहूलुहान हो गया। रास्ते से गुजर रहे राहगीरों की ओर से घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती करा दिए जाने पर चिकित्सक ने उसका आनन-फानन में आपरेशन किया। आपरेशन में उसकी गर्दन पर कई टांके लगाए गए हैं। समय रहते उपचार मिल जाने से उसकी जान बच गई है। घटना की खबर सुनते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए। घायल युवक के भाई जमशेद ने बताया कि नाजिम डीजल मैकेनिक का काम करता है तथा वह दो बच्चियां का पिता है। चिकित्सक के मुताबिक काफी खून बह जाने की वजह से युवक नाजिम की हालत नाजुक बनी हुई है। चिकित्सक ने उसे 48 घंटों तक विशेष देखभाल में रखने की बात कही। उधर डीजल इंजन मैकेनिक युवक के चाइनीज मांझे की चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त होने को लेकर लोगों का कहना है कि शासन-प्रशासन की ओर से रोक लगाए जाने के बावजूद नगर में चाइनीज मांझे की बिक्री पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध लगने को तैयार नहीं है। जिसकी वजह से इस प्रकार की दुर्घटनाएं होती रहती है। इसके अलावा चायनीज मांझे की चपेट में आकर काफी संख्या में पक्षी भी अपनी जान गंवाते रहते हैं। नागरिकों ने चायनीज मांझे का अवैध कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसे जाने की मांग की है।
Leave a comment