newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

भयभीत ग्रामीणों का अल्टीमेटम, पिंजरा लगा कर नहीं पकड़ा तो करेंगे आंदोलन

बिजनौर। राजा का ताजपुर क्षेत्रान्तर्गत गांव टंडेरा में गुलदार की आमद लगातार बनी हुई है। देर रात गुलदार एक घर में घुस आया तो ग्रामीणों ने मशाल जला कर बमुश्किल उसे भगाया।
जानकारी के अनुसार गांव में पंचायतघर के पास स्थित अपने घर में जनाब अहमद व परिजन देर रात बैठे हुए थे। अचानक गुलदार अंदर घुस आया। शोर मचाते हुए सभी ने स्वयं को एक कमरे में बंद कर लिया। शोर पर एकत्र ग्रामीणों ने मशाल जलाकर गुलदार को भगाया और पूरी रात पहरा देते हुए बिताई। इस बीच बुधवार दोपहर 12 बजे पंचायत घर के सामने तालाब पर भी गुलदार देखा गया। गुलदार के लगातार गांव में घूमने से भयभीत लोग घर से निकलने में घबरा रहे हैं। किसान अकेले खेतों पर जाने से बच रहे हैं। क्षुब्ध ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के बाद भी वन विभाग का कोई अधिकारी गांव में नहीं पहुंचा। वहीं किसानों की खड़ी गन्ने की फसल का नुकसान बढ़ता जा रहा है क्योंकि गुलदार की दहशत से किसान गन्ना काटने अपने खेत पर जाने से कतरा रहे हैं। बीती रात भी गुलदार ने एक बकरी पर हमला कर दिया। गनीमत तो यह रही कि आंख खुलने पर परिवार वालों ने लाठी डंडे से गुलदार को खदेड़ दिया। गौरतलब है कि गोपालपुर टंडेरा में तीन दिन पहले गुलदार ने चार बकरों को अपना निवाला बना डाला था।
उधर पूर्व प्रधान अफसर अली, मोहम्मद अकरम, हाफिज इंतजार, मुस्तकीम अहमद, नरेंद्र सिंह, जयपाल सिंह, रमेश कुमार, रफीक अहमद, सत्तार अहमद आदि ने वन विभाग के अधिकारियों, शासन प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द पिंजरा लगाकर गुलदार को पकडऩे का काम करें। अगर कोई घटना घटित होती है तो इसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा और ग्रामीण आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। गांव में लगातार दहशत का माहौल बना हुआ है।

Posted in ,

Leave a comment