newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लोगों में कोरोना का डर नहीं, मास्क लगाना समझते हैं तौहीन
आने वाले दिनों में और सख्त रवैया अपनाएगी पुलिस
बिजनौर। कोरोना की दूसरी लहर ने कहर बरपाना शुरु कर दिया है। लगातार लोगों को कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। शासन द्वारा मास्क व शारीरिक दूरी के पालन को लेकर सख्त आदेश दिए गए हैं। इसके बावजूद लोगों पर इसका असर नजर नहीं आ रहा।
पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह द्वारा भी जिले भर में इस संबंध में अभियान चलाने के आदेश अधीनस्थ स्टाफ को दिए गए हैं। इसके बावजूद लोग बिना मास्क लगाए बेखौफ होकर घूम फिर रहे हैं। बाजार, सार्वजनिक स्थलों आदि सभी स्थानों पर भारी भीड़ देखी जा सकती है। लोगों को न तो शारीरिक दूरी का पालन करने की चिंता है और न ही मास्क पहनकर अपनी जान बचाने की कवायद करने की ललक। गौरतलब है कि बुधवार को पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले भर में पुलिस द्वारा मास्क को लेकर चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे। वहीं लोगों पर इसका असर नहीं दिखाई दिया। गुरुवार को बाजारों में लोग बिना मास्क लगाए घूमते हुए दिखाई दिए। इससे साफ समझा जा सकता है कि कोरोना को लेकर लोग फिक्रमंद नहीं हैं। भारी भीड़ देख कर दो गज दूरी का सिद्धांत भी हवा हो चुका है।
इस बीच चांदपुर पुलिस ने गुरुवार को चेकिग अभियान चलाकर 50 लोगों का चालान किया। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने बताया कि आगे भी अभियान जारी रहेगा। लोगों को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। इससे पहले बुधवार को मंडावर पुलिस ने थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में हरिहर पुलिस चौकी के सामने कोरोना वायरस को नजरअंदाज कर बाइक से घूम रहे लापरवाह लोगों के चालान काटे। थाना प्रभारी मंडावर मनोज कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस दोबारा से अपनी आमद करा चुका है, लेकिन लोग लापरवाही रहे हैं, जिस कारण लापरवाही बरतने वालों के चालान काटे जा रहे हैं।

Posted in , ,

Leave a comment