बिजनौर। मोबाइल फोन पर अश्लील वार्तालाप से तंग एक कश्मीरी महिला ने किरतपुर के बसपा नगर अध्यक्ष व सभासद की जमकर पिटाई कर दी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।

जानकारी के अनुसार कस्बा किरतपुर की एक महिला काफी समय से कश्मीर में रहती है। आरोप है कि बसपा नगर अध्यक्ष तथा नगर पालिका के सभासद अरशद चौधरी काफी समय से महिला से राशन कार्ड और आधार कार्ड बनवाने आदि कार्यो को कराने के बहाने महिला से अश्लील बातें करता था। परेशान हो कर महिला ने सभासद की हरकतों को अपने परिजनों को बता दिया। साथ ही सभी मोबाइल से बात करने की अश्लील ऑडियो परिजनों को सुनवा दी। इस पर परिजनों में रोष व्याप्त हो गया। दोपहर महिला के एक रिश्तेदार व बिरादरी के अध्यक्ष ने आरोपी सभासद को मीटिंग की बात कह कर अपने घर बुलाया। साथ ही बिरादरी के काफी लोगों को भी बुला लिया। बताया जाता है कि महिला ने बिरादरी के सामने आरोपी सभासद की अश्लील ऑडियो सुनवाई। यह सुन कर बिरादरी के लोगों ने आरोपी को जमकर लताड़ लगाई। इसके बाद गुस्साई महिला ने बसपा नगर अध्य्क्ष व अधेड़ सभासद के साथ मारपीट शुरु कर दी। इस बीच सूचना पर पहुंचे दरोगा चंद्र वीर सिंह आरोपी घायल सभासद नेता को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गए। महिला ने आरोपी अरशद चौधरी एवं दो अन्य के खिलाफ तहरीर दे कर कार्यवाही की मांग की। वहीं बताया गया है कि बिरादरी के गणमान्य लोग दोनों पक्षो में समझौता कराने के प्रयास में जुट गए। कोतवाल जीत सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
एसपी सिटी डॉ प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि नगर पालिका परिषद किरतपुर के सभासद अरशद चौधरी ने महिला से कागज बनाने के नाम पर घर बुलाया था। महिला वर्तमान में कश्मीर में रह रही थी, जो यूपी का राशनकार्ड और आधार कार्ड बनवाना चाहती थी।
Leave a comment