newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

निदेशक पंचायती राज विभाग ने पत्र भेजकर लगायी रोक
आहरण होने पर जिम्मेवार होंगे जिला पंचायत राज अधिकारी

बिजनौर। विकास खंड नजीबाबाद में मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत चयनित ग्रामों की पुरस्कार राशि ग्राम पंचायतों  के खातों में पहुंच चुकी है परंतु सामान्य निर्वाचन के परिणामों के बाद नवीन पंचायतों के गठन के बाद ही उक्त धन को व्यय किया जा सकेगा।
प्रदेश सरकार के निदेशक, पंचायतीराज किंजल सिंह ने प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों तथा समस्त जिला पंचायत राज अधिकारियों (जनपद चंदौली,  कुशीनगर, भदोही, सुल्तानपुर को छोड़कर) को पत्र भेजकर कहा है कि मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्सहन योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में पुरस्कृत की जाने वाली धनराशि प्रदेश की कुल चयनित 301 ग्राम पंचायतों के खातों में हस्तानांतरित कर दी गयी है। वर्तमान में ग्राम पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है एवं कार्यकालीन व्यवस्था में इन ग्राम पंचायतों के सामान्य कार्यों के निष्पादन के लिए प्रशासकों की नियुक्ति की गयी है। उक्त योजनान्तर्गत गठित राज्य स्तरीय परफारमेंस असेसमेन्ट समिति की कृषि उत्पादन आयुक्त उत्तरप्रदेश शासन की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि पुरस्कार धनराशि का व्यय सामान्य निर्वाचन, 2021 के दृष्टिगत नवीन पंचायतों के गठन उपरान्त ही ग्राम पंचायतों की ओर से किया जा सकेगा। निदेशालय स्तर से पुरस्कार धनराशि के व्यय के लिए भविष्य में जारी किए जाने वाले आदेश से पूर्व यदि किसी धनराशि का आहरण किया जाता है तो इसे गम्भीर वित्तीय अनियमयितता मानते हुए सम्बन्धित जनपद के जिला पंचायत राज अधिकारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। एडीओ पंचायत ऋषि कुमार के मुताबिक विकास खंड के ग्राम जालबपुर गुदड़ और जीतपुर खास को उक्त योजना में चयनित होने पर पुरुस्कार की राशि ग्राम पंचायतों के खातों में भेजी गयी है।

Posted in , ,

Leave a comment