राष्ट्रीय राजमार्ग से शराब का ठेका हटवाने के लिए सौंपा ज्ञापन
-देवेन्द्र नगर कौडिय़ा के ग्रामीणों ने की एसडीएम से व्यथा
बिजनौर। नजीबाबाद तहसील के देवेन्द्र नगर कौडिय़ा क्षेत्र के ग्रामीण राष्ट्रीय राजमार्ग पर संचालित शराब के ठेके से आजिज आ चुके हैं। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी परमानंद झा को ज्ञापन सौंपकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो गांवों के समीप स्थित शराब के ठेके को अन्यत्र स्थानांतरित कराए जाने की मांग की।

मंगलवार को तहसील के देवेन्द्र नगर कौडिय़ा के निवासियों ने उप जिलाधिकारी नजीबाबाद परमानंद झा को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में स्थानीय लोगों ने मांग करते हुए कहा है कि सीमावर्ती क्षेत्र के दो ग्रामों के बीचोंबीच हाईवे पर शराब का ठेका है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि एक अप्रैल 2021 को दो गांवों के बीच हाईवे पर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से शराब का ठेका खुलवाया गया है, जो कि सही जगह पर नहीं खुला है। इस ठेके के पास 50 मीटर की दूरी पर एक मंदिर तथा 100 मीटर की दूरी पर एक स्कूल और आसपास में बड़ी जनरल स्टोर और सब्जी की दुकानें भी हैं। हाइवे पर खोले गए ठेके के समीप से होकर दिन भर क्षेत्र की महिलाओं, किशोरियों व छात्राओं का आना जाना लगा रहता है। रास्ते पर ठेका खोले जाने से महिलाओं को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही कहा कि इस क्षेत्र में गरीब एवं मजदूर तबके के लोग रहते हैं, जिनका काम सुबह कमाना और शाम को खाना है। ठेका खोले जाने के बाद से इस क्षेत्र में गांव के अंदर लोगों के बीच लड़ाई झगड़ा व चोरी की घटनाएं होने लगी हैं। ठेका न हटाए जाने से बहू बेटियां असुरक्षित महसूस कर रही हैं। ज्ञापन देने वालों में विजेता देवी, बीना देवी, गोविंद, उषा देवी, उमा देवी, रानी, नेहा, बबीता, कुसुम, दामिनी, राधा, मीनाक्षी, सुरेंद्र सैनी, राजेंदर आदि काफी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।
Leave a comment