बिजनौर। कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को जनपद में 41 नए संक्रमित मिले हैं। पिछले छह दिनों में संक्रमितों की संख्या 151 पहुंच गई है। अब संक्रमितों की कुल संख्या 4667 हो गई है। मंगलवार को दो रोगी स्वस्थ हुए, अब यह संख्या 4432 हो गई है। अब तक 70 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में 165 सक्रिय रोगी शेष है।

कोरोना की दूसरी लहर में प्रतिदिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। अप्रैल माह के पहले छह दिन में संक्रमितों की संख्या 151 हो चुकी है। रोगियों के ठीक होने की रफ्तार बेहद धीमी है। मंगलवार को मात्र दो रोगी स्वस्थ हुए हैं। अब स्वस्थ होने वालों संख्या 4432 हो गई है। अब तक कोरोना 70 लोगों की जान ले चुका है। वर्तमान में 165 सक्रिय रोगी शेष हैं। अब तक जिले भर से 404049 लोगों के सैम्पल जांच को भेजे जा चुकी है। इनमें से सीएमओ कार्यालय को 402445 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जांच रिपोर्ट के अनुसार कुल 307806 निगेटिव पाए गए हैं, जबकि 1704 लोगों को जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

सीएमएस डा. ज्ञानचंद का कहना है कि लोगों की लापरवाही के कारण ही मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। लोगों को एक वर्ष पहले की स्थिति से सबक लेना चाहिए। घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग करें। लोगों से कम से कम छह फीट की शारीरिक दूरी रखें। बार-बार साबुन अथवा सैनिटाइजर से हाथ साफ करें। कोरोना पर वार करने के लिए जागरूक होना जरूरी है।

Leave a comment