
पहले दिन 1100 उम्मीदवारों ने किया नामांकन, नामांकन प्रक्रिया के दौरान नहीं हुआ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, एक-दूसरे से सटकर खड़े रहे प्रत्याशी और उनके समर्थक
बिजनौर। विकास खंड कार्यालय नजीबाबाद परिसर में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र जमा करने के लिए एक-दूसरे से सटकर लाइन में खड़े नजर आए। पहले दिन कुल 1100 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र जमा कराए। बुधवार को तहसील नजीबाबाद में ग्राम पंचायत चुनाव के लिए ग्राम प्रधान पद के दावेदार अपने नामांकन कराने के लिए तहसील पहुंचे। ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 1689 पदों पर तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 176 पदों पर चुनाव होना है। निर्वाचन अधिकारी केसी जोशी, पीडी एवं प्रभारी बीडीओ वीपी श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत ऋषि कुमार की देखरेख में ड्बाकरा हाल में नामांकन के लिए सुबह 10 बजे नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। भीड़ को कोविड-19 गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नामांकन कराने के लिए प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। प्रशासन की ओर से बार-बार उद्घोषणा किए जाने के बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन होता नजर नहीं आया। हालांकि पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते लोगों से मास्क का प्रयोग कराया गया।
एसडीएम परमानंद झा ने बताया कि कोरोना प्रोटोकाल को देखते हुए नियमानुसार बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है। नामांकन फार्म जमा करने के लिए तहसील प्रांगण के ब्लाक कार्यालय परिसर में प्रत्याशी एवं उसके प्रस्तावक दो लोगों को ही प्रवेश दिया गया। पहले दिन कुल 1100 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया। लाउडस्पीकर से एसडीएम ने भी स्वयं कई बार लोगों को गाइड लाइन का पालन करने के लिए कहा लेकिन धरातल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाना संभव होता दिखायी नहीं दिया। शायद लोगों की उमड़ी भीड़ एक दूसरे से सटकर कतारों में खड़े रहने को उनकी मजबूरी बनी रही।
Leave a comment