
लखनऊ के कैसरबाग बस स्टेशन पर विनायक ग्रामोद्योग संस्थान के तत्वाधान में परिवहन निगम के कर्मचारियों एवं उपस्थित मीडिया कर्मियों को नि:शुल्क काढ़ा वितरण, मीडिया संबोधन एवं सम्मान, करोना के विरुद्ध जंग जारी है।

लखनऊ। (समय चक्र टाइम्स) संकट का साथी परिवहन निगम के कर्मचारी विशेष रूप से चालक, परिचालक एवं अन्य फील्ड स्टाफ लगातार लोगों के सम्पर्क में रहते हैं। कोरोना की महामारी के दृष्टिगत इन कार्मिकों को कोविड की गाइड लाइन का अनुपालन करने के निर्देश निगम प्रबन्धन द्वारा बराबर दिये जा रहे हैं। कोरोना से जारी जंग के निमित्त यह आवश्यक है कि हमारे कार्मिकों की इम्युनटी उच्च स्तरीय हो।

इस तथ्य को मद्देनजर रखते हुए विनायक ग्रामोद्योग संस्थान के अध्यक्ष शैलेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा कैसरबाग बस स्टेशन पर परिवहन निगम के कर्मचारियों एवं उपस्थित मीडिया कर्मियों को नि:शुल्क काढ़ा वितरण किया गया।

“विनायक ग्रामोद्योग संस्थान के अध्यक्ष शैलेन्द्र श्रीवास्तव के अथक प्रयास से राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज लखनऊ द्वारा उपलब्ध इम्युनिटी बढ़ाने में सहायक काढ़ा का वितरण कैसरबाग बस स्टेशन पर परिवहन निगम के कार्मिकों के मध्य किया गया। उनके द्वारा यह भी आश्वासन दिया गया है कि वह इस काढ़े को परिवहन निगम के समस्त कार्मिकों को वितरित करेंगे। इसके लिये वह लखनऊ के अन्य बस स्टेशनों पर इसके लिये कैम्प लगायेंगे, साथ ही कैसरबाग बस स्टेशन पर पुनः इस प्रकार का कार्यक्रम शीघ्र ही आयोजित करेंगे। टीम कैसरबाग बस स्टेशन मैनेजमेंट श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव के इस भगीरथी प्रयास की सराहना करती है।”
-रमेश सिंह बिष्ट, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, कैसरबाग बस स्टेशन प्रबन्धन, लखनऊ।


Leave a comment