पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट, पांच की मौत, चार घायल डीएम एसपी ने किया मौका मुआयना

बिजनौर। थाना कोतवाली शहर के बक्शीवाला में संचालित पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट के बाद फैक्ट्री में काम कर रहे पांच मजदूरों की मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए। सूचना पर जिलाधिकारी रमाकांत पांडे व पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये। फायर ब्रिगेड की गाड़ी को आग बुझाने में लगाया गया।

जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली शहर के ग्राम फतेहपुर नोआबाद उर्फ बक्शीवाला जोधूवाला रोड पर स्कूल के समीप एक मकान में पटाखा फैक्ट्री संचालित है। इस मकान में यूसुफ नौ मजदूरों से पटाखे तैयार करा रहा था। इस दौरान मकान के बाहर से ताला लगा रखा था। गुरुवार दोपहर लगभग 12:30 बजे पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई और देखते ही देखते वहां रखी विस्फोटक सामग्री व कैमिकल ने आग पकड़ ली।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज धमाके के साथ फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों के चिथड़े उड़ गए। विस्फोट इतना भीषण था कि वहां पर मकान का एक हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। इस घटना में मारे गए पांच मजदूरों की शिनाख्त सोनू (30 वर्ष) पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम बुखारा थाना कोतवाली शहर, चिंट ू(21वर्ष) पुत्र राजाराम निवासी मोहल्ला बुखारा, प्रदीप (18 वर्ष)पुत्र रामअवतार निवासी मोहल्ला बुखारा तथा वेद प्रकाश (50 वर्ष) पुत्र बुद्धू निवासी ग्राम खजूरा थाना नहटौर बिजनौर के रुप में की गई है। वहीं विस्फोट में समर पाल पुत्र बुधन निवासी ग्राम खजुरा थाना नहटौर, प्रिंस (17 वर्ष) पुत्र दिलावर मोहल्ला बुखारा, शानू (17 वर्ष) पुत्र मोहल्ला बुखारा घायल हो गए। सभी शवों को पुलिस ने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पुलिस ने फैक्ट्री संचालक युसुफ को हिरासत में ले लिया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान बिजनौर। पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में पांच लोगों की मौत के मामले का सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों व घायलों के परिवारीजन के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर रहकर समस्त सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे की शीघ्र रिपोर्ट भी तलब की है।
Leave a comment