newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

कुंवरानी रुचि वीरा ने पुत्री के लिए किया जनसंपर्क। स्वाति वीरा ने भी मांगा वोट सपोर्ट।

बिजनौर। पूर्व विधायक कुंवरानी रुचि वीरा ने पुत्री स्वाति के लिए गांवों के घर घर जा कर जनसंपर्क किया और मत एवं समर्थन मांगा। उन्होंने सभी ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशियों के घर जाकर बेटी स्वाति वीरा के लिए वोट मांगे।

ग्राम झलरा में जनसंपर्क के दौरान उनके साथ सैफुल्लाह मलिक, सिकन्दर प्रधान, बब्बू, मोहम्मद उमर, रामप्रसाद कल्लू खान, बदर ,मोहम्मद इकराम ,अकरम, यामीन ,अख्तर आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

ग्राम मोहम्मद पुर देवमल ब्लॉक के ग्राम चंदपुरी व ग्राम काजीवाला में ब्लॉक मोहम्मद पुर देवमल 4 नंबर सीट से प्रत्याशी स्वाति वीरा के समर्थन में मत एवं समर्थन मांगा। स्वाति वीरा को गांव वालों ने भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया। 

Posted in ,

Leave a comment