newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

चुनाव प्रशिक्षण में 201 कर्मचारी अनुपस्थित, होगी कार्रवाई
बिजनौर। पंचायत चुनाव को संपन्न कराने को लेकर विवेक कालेज प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण  में 201 कर्मचारी अनुपस्थित रहे। डीएम रमाकांत पांडेय का कहना है कि अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पंचायत चुनाव के लिए विवेक कालेज में शुक्रवार को तीन शिफ्टों में मतदान कार्मिकों को 66 मास्टर ट्रेनर ने तीन शिफ्टों में प्रशिक्षण दिया। तीनों शिफ्टों में कारण सहित 106 मतदान कार्मिक तथा बिना कारण बताए 95 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे। कुल मिलाकर प्रशिक्षण में 201 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम रमाकांत पांडेय ने कहा कि अनुपस्थित मतदान कार्मिकों को 11 अपै्रल को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Posted in ,

Leave a comment