पीठासीन अधिकारी सहित पोलिंग पार्टी के अन्य मतदान कार्मिकों का विवेक काॅलेज बिजनौर में दूसरे दिन प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन, जिला निर्वाचन अधिकारी रमामांत पाण्डेय ने ध्यानपूर्वक प्रशिक्षण ग्रहण करने के दिए निर्देश।
बिजनौर। जिला निर्वाचन अधिकारी रमाकान्त पाण्डेय ने कहा कि मतदान सम्पन्न कराने में पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारियों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है। अतः समस्त संबंधित अधिकारी पूरे मनोयोग और ध्यानपूर्वक प्रशिक्षण ग्रहण करें और अपनी किसी भी शंका का समाधान प्रशिक्षण स्थल पर ही मास्टर ट्रेनर से निश्चित रूप से करा लें। उन्होंने निर्देश दिये कि समस्त पीठासीन अधिकारी मतदान से पूर्व आयोग की निर्देशिका का गहनता से अध्ययन करें और उसमें दिये गये निर्देशों का शत प्रतिशत कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी स्तर पर त्रुटि का अंदेशा न रहे।
श्री पाण्डेय त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2021 को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए विवेक कालेज, बिजनौर में आयोजित पीठासीन अधिकारी सहित मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अवसर पर निर्देश दे रहे थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि पूरी निर्भीकता और स्वतंत्रता के साथ अपने दायित्वों को ईमानदारी के साथ निर्वहन करें, उनकी सुरक्षा के लिए हर समय पुलिस बल मौजूद रहेगा और इसके अलावा आवश्यकता पड़ने पर पुलिस पेट्रोलिंग टीम को भी बुलाया जा सकता है। यह प्रशिक्षण अति महत्वपूर्ण है इसलिए समस्त संबंधित अधिकारी ध्यानपूर्वक और गम्भीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करें और अपनी शंकाओं का समाधान उपस्थित मास्टर ट्रेनरों के माध्यम से मौके पर ही करा लें ताकि मतदान के समय किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो सके।
इस अवसर पर पीठासीन अधिकारी सहित 6400 मतदान काार्मिकों को तीन शिफटों में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा सामान्य प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनोद कुमार गौड़, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डा. हिरेन्द्र सहित अन्य विभागीय अधिकारी, मास्टर ट्रेनर एवं मतदान कार्मिक मौजूद थे।
Leave a comment