अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का खुलासा, पांच बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े
दूसरे प्रदेशों में जा चोरी को अंजाम देकर लौट आते थे बिजनौर
बिजनौर। पुलिस ने मुंबई-गुजरात व आंध्र प्रदेश सहित अन्य कई दूसरे राज् यों में जाकर चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का खुलासा किया है। गिरोह के पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीन फरार हैं। आरोपियों के कब्जे से नकली सोने के आभूषण और तमंचे भी बरामद किए गए हैं। पकड़े गए आरोपियों ने एक सर्राफ को सस्ती दरों पर सोना बेचने का लालच देकर पांच रुपये भी ठग लिए थे। वहीं सूरत में लाखों की चोरी करना भी स्वीकार किया है।
एसओजी की टीम ने अबरार पुत्र इसरार निवासी मिलक मुकीमपुर धामपुर, नाजिम उर्फ अजीम पुत्र युनुस दौलताबाद कोतवाली देहात, राहुल उर्फ सद्दाम पुत्र रईसुद्दीन निवासी नसीरी शहर कोतवाली, सागर पुत्र सुभाष निवासी खेड़ा हल्दौर और रिजवान पुत्र निजामुद्दीन निवासी फिरोजपुर नरोत्तम को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में अबरार और नाजिम हिस्ट्रीशीटर, राहुल पंद्रह हजार का ईनामी और गैंगस्टर में वांछित है। आरोपियों के पास से चार तमंचे मय कारतूस, एक चाकू, वारदात में प्रयुक्त स्कार्पियों और नकली पीली और सफेद धातु के आभूषण बरामद हुए हैं। वहीं तीन आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
सोमवार को एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने प्रेसवार्ता कर अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि इन आरोपियों ने हल्दौर निवासी ज्वैलर्स सुमित वर्मा को २५ हजार रुपए प्रति तोला की दर से सोना बेचने का लालच देकर नूरपुर में धामपुर रोड पर सोने की डिलीवरी देने के लिए आठ अप्रैल को बुलाया था। उन्होंने सोना नहीं दिया और पांच लाख रुपये ठग कर फरार हो गए थे। सस्ता सोना खरीदने के लालच में सर्राफ इस गिरोह के चंगुल में फंस गया। सर्राफ ने मामले की रिपोर्ट नूरपुर थाने में दर्ज कराई। एसओजी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को पकड़ कर पूछताछ की तो गिरोह की अन्य वारदातों का भी खुलासा हो गया। चोर गिरोह के सदस्यों ने गुजरात के सूरत में एक मकान में लाखों की चोरी करने की बात स्वीकारने के साथ ही दूसरे कई प्रदेशों में भी चोरी करने की बात बताई है। आरोपी महाराष्ट्र नंबर की स्कॉर्पियों आदि गाडिय़ों से दूसरे प्रदेशों में वारदातों को अंजाम देने के बाद बिजनौर लौट आते थे।
गुजरात पुलिस भी आएगी
गिरोह के सदस्यों को पकडऩे के बाद एसओजी प्रभारी राजकुमार शर्मा ने सूरत पुलिस से संपर्क किया। वहां से चोरी की सीसीटीवी फुटेज हासिल कर ली गई है। बताया गया है किआरोपियों से पूछताछ करने के लिए गुजरात पुलिस भी बिजनौर पहुंचेगी। गिरोह ने गुजरात में बीस तोला सोना और छह सौ ग्राम चांदी चोरी की थी।
गिरोह पकडऩे वाली टीम
चोर गिरोह के सदस्यों को पकडऩे वाली टीम में एएसपी सिटी डा. प्रवीण रंजन सिंह के निर्देशन में स्वाट प्रभारी राजकुमार शर्मा, एसआई मनोज परमार, संजय कुमार, जर्रार हुसैन, राजकुमार, खालिद और नूरपुर प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार वर्मा, एसआई राजकुमार वर्मा आदि शामिल रहे।
Leave a comment