प्रशिक्षण में 531 मतदान कार्मिक रहे अनुपस्थित
बिजनौर। विवेक कालेज में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने के लिए मतदान कार्मिकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया। कुल 16092 मतदान कार्मिकों के सापेक्ष 15561 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण कराया गया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान 531 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे।
रविवार को मतदान कार्मिकों के तीसरे एवं अंतिम चरण के कार्यक्रम के अंतर्गत दो पारियों में पीठासीन अधिकारी सहित अन्य मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया। प्रशिक्षण के अंतर्गत मतदान से संबंधित संपूर्ण प्रक्रियाओं को चलचित्र के माध्यम से प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान कार्मिकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देते हुए उनकी शंकाओं का प्रशिक्षण के दौरान समाधान भी किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने मतदान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उन्होंने जो प्रशिक्षण प्राप्त किया है उसी के अनुसार मतदान प्रक्रिया के प्रथम चरण से अंतिम चरण तक के कार्यों को संपादित करना सुनिश्चित करें ताकि किसी भी स्तर पर मतदान प्रक्रिया में कोई दिक्कत एवं बाधा उत्पन्न न हो सके। उन्होंने बताया कि रविवार को प्रथम पाली में कुल 21३2 के सापेक्ष 2049 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया। प्रथम पाली में 83 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे, जबकि द्वितीय पाली में 1168 मतदान कार्मिकों के सापेक्ष 1132 मतदान कार्मिकों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया। इस पाली में ३6 मतदान कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। सीडीओ के पी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण के अंतर्गत कुल 531 मतदान कार्मिक अनुपस्थित पाए गए हैं।
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी महेश चंद, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवकुमार सहित मास्टर ट्रेनर्स मौजूद थे।
newsdaily24
update रहें…हर दम, हर पल
recent posts
- ‘ज्ञानोदय’ पत्रिका भावी पीढ़ी को संस्कारवान बनाने में होगी सहायक: साकेंद्र प्रताप सिंह
- गीत के जरिए साइबर सुरक्षा का पाठ पढ़ा रही बिजनौर पुलिस
- वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर डॉ. मोहित शर्मा की ‘निशुल्क कुल्हड़ चाय सेवा’ का भव्य समापन
- विकास की अंधी दौड़ और प्रकृति का क्रंदन
- ‘मंगलम् पैलेस गार्डन’ के रूप में क्षेत्रवासियों को मिलेगी नई सौगात
Leave a comment