फिर बढ़े गुटखा के दाम, शौकीनों की शामत

लखनऊ। । कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते जनपद में रात्रि कर्फ्यू व रविवार को लॉक डाउन की घोषणा होते ही गुटखे की कालाबाजारी का सिलसिला शुरू हो गया। इसके चलते गुटखा का सेवन करने वालों की जेब ढीली हो रही है। लोग दोगुनी कीमत पर गुटखा खरीदने को मजबूर हैं।
ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण से पिछले वर्ष हुए लॉक डाउन में गुटखा व्यवसाय की चांदी रही। गुटखा डम्प करने वाले व्यवसायियों ने चौगुने रेट पर बिक्री की थी। इस वर्ष भी हालात कुछ ऐसे ही बनते जा रहे हैं। गुटखा व्यापारियों ने माल को डम्प कर कालाबाजारी करने का सिलसिला शुरू कर दिया है। ऐसे में गुटखे के लती मंहगे दामों में गुटखा खरीदने को मजबूर हैं। इस कालाबाजारी का असर सबसे ज्यादा गुटखा प्रेमियों पर पड़ रहा है। राजश्री गुटखा का हाल तो यह है कि शुक्रवार से ही मंहगा बिकने लगा। फुटकर दुकानदारों ने बताया कि होल सेलर के यहां से माल मंहगा मिलने के चलते मजबूरी में दाम बढ़ाकर बेचते हैं। अब तो आलम यह है कि अन्य गुटखा व्यवसायी भी दाम बढ़ाने की जुगत में हैं।
Leave a comment