बिजनौर में मिले 223 नये कोरोना संक्रमित
बिजनौर। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या सोमवार को 223 रही। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार कुल 1464 सैम्पल रिपोर्ट प्राप्त हुई, इनमें 1241 निगेटिव निकले। अब तक 428001 सैम्पल लिये जा चुके हैं। 424706 रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं। प्रतीक्षारत रिपोर्ट की संख्या 3295 है। अब तक 418678 निगेटिव प्राप्त हुई हैं, जबकि पॉजिटिव रिपोर्ट की संख्या 6028 पर पहुंच गई है। चिकित्सा के उपरांत डिस्चार्ज किये गये लोगों की संख्या 4690 है। अब तक कुल मिलाकर 69 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। जिले में वर्तमान में कुल एक्टिव के स की संख्या 1269 है ।
Leave a comment