newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। नजीबाबाद क्षेत्र के लोगों को मुकद्दस रमजान माह में सहरी और इफ्तार के समय बिजली उपलब्ध रहेगी। उक्त जानकारी दिल्ली में स्वास्थ्य लाभ ले रहे क्षेत्रीय विधायक हाजी तसलीम अहमद के प्रतिनिधि नितिन कश्यप ने दी। क्षेत्रीय विधायक हाजी तसलीम अहमद के प्रतिनिधि नितिन कश्यप ने जानकारी देते हुए कहा कि विधायक 11 अप्रैल से दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में उपचाराधीन हैं। इलाज के दौरान ही उन्होंने क्षेत्र के रोजेदारों को सहरी व रमजान के दौरान बिजली आपूर्ति कराए जाने के लिए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखने के लिए कहा था। विधायक की ओर से ऊर्जा मंत्री को भेजे गए पत्र के परिपेक्ष में विद्युत वितरण खंड के सम्बन्धित अधिकारी ने अवगत कराया है कि ऊर्जा मंत्री के आदेश के अनुपालन एवं विधायक हाजी तसलीम अहमद की मांग के अनुरूप नजीबाबाद में सहरी व रोजा इफ्तार के समय को विद्युत कटौती से मुक्त कर दिया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि रोजा इफ्तार के समय शाम को छह बजे से रात्रि दस बजे तक तथा रात्रि 12 बजे से प्रात:छह बजे तक (आपातकालीन स्थितियों को छोडक़र) विद्युत कटौती नहीं की जाएगी। इससे रोजेदारों को विद्युत सम्बन्धी किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस मांग को स्वीकार करने के लिए विधायक हाजी तसलीम अहमद ने प्रदेश के उर्जा मंत्री तथा नजीबाबाद के अधिशासी अभियंता व उपखंड को धन्यवाद किया है।ब

Posted in ,

Leave a comment