newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

425 नए केस जनपद बिजनौर में मिले, शहर में संख्या 135

बिजनौर। जनपद में रविवार को 425 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है, इनमें बिजनौर शहर में संख्या 135 है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सक्रिय केस की संख्या 2859 बताई गई है। रविवार को 2202 टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 425 को कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। निगेटिव 1777 पाए गए। इसी के साथ जनपद में कुल केस की संख्या 8160 पहुंच गई है। कुल 5229 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं, जबकि कुल मौत की संख्या 72 है।

Posted in , ,

Leave a comment