newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर में मिले 457 नए संक्रमित

बिजनौर। सोमवार को जिले में 457 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। संक्रमितों मेंं कई स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। सक्रिय केस की संख्या 3110 पर पहुंच गई है। जनपद में सोमवार को 2530 टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं। इनमें 457 को कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें सीएमओ कार्यालय के एक लिपिक समेत कईं स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं। सोमवार की रिपोर्ट में कईं पुलिसकर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं। पुलिस लाइन में भी टेस्टिंग कराई जा रही है। संक्रमितों में 77 बिजनौर, 62 धामपुर, 92 नजीबाबाद, 33 किरतपुर, 10 अफजलगढ़, 33 जलीलपुर चांदपुर, 25 हल्दौर, नगीना आदि शहरों के विभिन्न मोहल्लों में कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीं सभी तहसीलों के विभिन्न गांवों में भी संक्रमित पाए गए। इससे एक दिन पहले मिली रिपोर्ट में एक एसीएमओ भी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विजय कुमार यादव ने बताया कि सभी को नियमानुसार आइसोलेशन के निर्देश दिए गए हैं। जनपद में कुल केस की संख्या 8617 हो गई है। वहीं कुल ठीक होने वालों की संख्या 5435 है। कुल ७२ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सक्रिय केस की संख्या 3110 है। 

Posted in , ,

Leave a comment