बिजनौर। भारतीय जनता पार्टी समर्थित जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों का प्रदर्शन अपेक्षानुसार निराशाजनक रहा। कुल 56 वार्ड में से बीजेपी ने 55 पर समर्थन किया था। मतगणना पूरी होने के बाद भाजपा के खाते में मात्र 7 सीट ही आ सकी हैं।


भाजपा समर्थित प्रत्याशी निम्न सीट पर चुनाव जीते हैं- वार्ड 18 किरतपुर चतुर्थ से संजीव मलिक, वार्ड 20 मोहम्मदपुर देवमल द्वितीय से श्रीमती रुपा रानी, वार्ड 24 हल्दौर द्वितीय से चन्द्रशेखर एडवोकेट, वार्ड 26 हल्दौर तृतीय से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह, वार्ड 29 जलीलपुर द्वितीय से श्रीमती मोनिका कश्यप, वार्ड 46 धामपुर चतुर्थ से श्रीमती शशीबाला तथा वार्ड 50 स्योहारा तृतीय से आयुष चौहान ने विजय प्राप्त की है।
वहीं रालोद, बसपा और सपा को बढ़त मिली है। सपा जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में सपा समर्थित 20 प्रत्याशी चुनाव जीते हैं। रालोद जिलाध्यक्ष राहुल सिंह के अनुसार 11 प्रत्याशी में से 4 चुनाव जीते हैं। बसपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार ने बताया कि चुनाव में 52 प्रत्याशी उतारे थे, जिसमें 10 प्रत्याशी चुनाव जीते हैं। भाकियू के युवा के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर सिंह की पत्नी निगम चौधरी भी चुनाव जीत कर जिला पंचायत सदस्य बन गई है।
Leave a comment