कोविड नियमों का उल्लंघन कर दी रोजा अफ्तार पार्टी

बिजनौर। कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने के मामले में पुलिस ने नगीना से सपा विधायक मनोज पारस सहित 35 समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के विरुद्ध संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरु कर दी है।

थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी दोहरे.ने बताया कि सपा विधायक मनोज पारस द्वारा सपा के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों के लिए 5 मई गुरुवार की सायं मोहल्ला सरायमीर में मतलूब कुरैशी के कोठी वाले घर पर बिना परमिशन के रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था।

इस दौरान काफी भीड़भाड़ थी। इस कार्यक्रम की एक वीडियो भी वायरल हुई थी। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने एसआई कर्मजीत सिंह व एसआई योगेश कुमार द्वारा रिपोर्ट लिखाई गई।

पुलिस ने सपा विधायक मनोज पारस, इमरान कुरैशी, हनीफ, शहजाद अंसारी, आलमगीर, केशर, जमशेद, कफील अंसारी, राशिद, शिवकुमार गोस्वामी, परवेज पाशी, रामदयाल गैस वाले, असलम, अहमद हसन, मतलूब कुरैशी आदि 35 समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के विरुद्ध धारा 188, 269, 270 व महामारी,आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा ( 3) 51 (बी) के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरु कर दी है।
Leave a comment