अमरोहा। बहुजन समाज पार्टी के अमरोहा सांसद कुंवर दानिश अली ने आज दिनांक 8 मई 2021 को अपनी सांसद निधि से कोरोना से लड़ने के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगाने व अन्य आवश्यक उपकरण आदि की खरीद के लिए ₹ 5.00.00.000 (पांच करोड़) देने की संस्तुति की है।

इस संबंध में उन्होंने 04 मई को प्रधानमंत्री को लिखा था। सांसद ने जिलाधिकारी को पत्र लिख कर ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए स्थान चिन्हित करने, इस्टीमेट आदि पूरी तैयारी करने का अनुरोध किया है।बसपा सांसद के इस सहयोग के लिए उनकी प्रशंसा की जा रही है।
विदित हो कि पिछले हफ्ते बीजेपी के पूर्व सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर ने अमरोहा में ऑक्सीजन प्लांट लगावाने के लिए डीएम उमेश मिश्र को 50 लाख रुपए दिए थे। इसके साथ ही उन्होंने करीब एक करोड़ की तीन मोबाइल एंबुलेंस भी डीएम को सौंपी हैं, ताकि कोरोना संक्रमितों की गांव-गांव में जांच के साथ दवा बांटी जा सकें। बताया जा रहा है कि पूर्व सांसद की धनराशि से जोया रोड स्थित जिला संयुक्त अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा। इसको लेकर डीएम के निर्देश पर अफसरों ने प्लांट स्थापित करने की कवायद शुरू कर दी है।
Leave a comment