newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर में दिनदहाड़े गोलियां बरसाकर चाचा भतीजे की हत्या 

पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम देने का शक 

आरोपियों की गिरफ्तारी को चार टीम गठित 

बिजनौर। थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धौकलपुर में हत्या के आरोपी चाचा भतीजे की दिनदिहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक चाचा प्राइमरी स्कूल में टीचर था। आरोपियों को पकडऩे के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। पुलिस की शुरुआती जांच में पुरानी रंजिश सामने आई है। मृतक 6 साल पहले छेडख़ानी के बाद एक युवक की हत्या के मामले में जमानत पर थे।

कोतवाली शहर के ग्राम धौकलपुर निवासी धीर सिंह उर्फ जॉली, भतीजे अंकुर और पिता महाराज के साथ रविवार तडक़े खेत पर गए थे। ट्रैक्टर ट्रॉली में भूसा भरने के बाद तीनों वापस गांव लौट रहे थे, तभी रास्ते में सामने से कार आकर रुकी। कार सवार हमलावरों ने ट्रैक्टर चला रहे अंकुर पर गोलियां बरसा दी। गोली लगते ही अंकुर ट्रैक्टर से नीचे गिर गया। इस पर हमलावरों ने दोबारा अंकुर पर गोली चलाई, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। अंकुर के चाचा धीर सिंह को भी हमलावरों ने खेत में घेर लिया और गोलियां बरसा कर मौत के घाट उतार दिया। बताया जाता है कि हमलावरों ने ट्रैक्टर पर सवार अंकुर के दादा महाराज सिंह पर हमला नहीं किया। इसके बाद हमलावर हथियार लहराते हुए कार से फरार हो गए। दोहरे हत्याकांड से गांव और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। एसपी डा. धर्मवीर सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक 15 अगस्त 2015 में गांव के अध्यापक अमन सिंह की जनता इंटर कॉलेज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अंकुर और धीर सिंह को भी नामजद किया गया था। उसी का बदला लेने के लिए डबल मर्डर को अंजाम दिए जाने अनुमान पुलिस लगा रही है।

अमन हत्याकांड का बदला? एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने बताया कि धीर सिंह व उसके भतीजे की धौकलपुर से कुछ दूरी पर तीन-चार हथियारबंद लोगों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। एसपी के अनुसार वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 15 अगस्त 2015 को गांव निवासी टीचर अमन सिंह की हत्या हुई थी। इस मामले में धीर सिंह, उसका भाई जगवीर और भतीजा अंकुर जेल गये थे। धीर सिंह और अंकुर जमानत पर रिहा हो गए थे। पुलिस को संदेह है कि अमन सिंह की हत्या का बदला लेने के लिए ही चाचा-भतीजे की हत्या की गयी है। परिजनों ने पुरानी रंजिश में विपक्षियों पर चाचा-भतीजे की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस अधिकारियों ने अभियुक्तों की तलाश के लिए चार टीम गठित की हैं।

शीघ्र ही गिरफ्तार होगें हत्यारोपी: डीआईजी 

बिजनौर। मुरादाबाद से पहुंचे डीआईजी शलभ माथुर ने पीड़ित परिजनों व अन्य ग्रामीणों के साथ-साथ पुलिस के आला अफसरों से भी पूरी जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि जल्द ही हत्यारोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी। उनके सामने 15 अगस्त 2015 में गांव के अमन सिंह की स्कूल में गोली मारकर हत्या करने व मामले में धीर सिंह, अंकुर और उसके पिता जगवीर को नामजद करने की बात भी सामने आई। डीआईजी ने भरोसा दिलाया है कि दोनों की हत्या करने वालों का इरादा कुछ भी हो ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा किंतु उन्हें किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। 

Posted in , ,

Leave a comment