
महामारी अधिनियम उल्लंघन में पुलिस ने काटे 34 के चालान। जुर्माना वसूला ₹34 हजार।
बिजनौर। महामारी अधिनियम का उल्लंघन करने पर स्योहारा पुलिस ने 34 लोगों के चालान काट कर उनसे 34 हजार रुपए वसूल किए। सडक़ पर दौड़ रहे ई-रिक्शा चालकों और सब्जी विक्रेताओं को महामारी अधिनियम का पालन न करने पर थाने ले जाकर उनके चालान काटे गए। पुलिस ने प्रत्येक व्यक्ति से चालान के तौर पर एक हजार रुपए वसूले और बाद में उनको चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार गौड़ ने बताया कि उक्त लोग न तो मास्क लगाए हुए थे और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे। पुलिस ने उन सभी लोगों के चालान काटकर प्रति व्यक्ति रुपए 1.000 दंड स्वरूप वसूल किए हैं। व्यापारियों द्वारा कालाबाजारी किए जाने की शिकायत पर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार गौड़ ने कहा कि सभी व्यापारियों को चेतावनी दे दी गई है और यदि अभी भी कोई कालाबाजारी करता हुआ पाया जाता है या कोई शिकायत मिलती है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए थाना परिसर, कार्यालय, हवालात, बैरक आदि को भी सैनिटाइज कराया कराया गया है।
Leave a comment