
पुलिस ने क्षेत्र में चलाया सघन चैकिंग अभियान
-दुपहिया पर ट्रिपल राइडिंग, बिना हैलमेट व मास्क पर किए ई-चालान
-पुलिस ने चौपहिया वाहन चालकों की भी लगायी जमकर क्लास
बिजनौर। सरकार की ओर से प्रदेश भर में वैश्विक महामारी को लेकर जारी किए गए लॉकडाउन का पालन कराने के लिए नजीबाबाद पुलिस ने कमर कस ली है। इसके चलते पुलिस ने सघन चैकिंग अभियान चलाकर दुपहिया व चौपहिया वाहनों में सवार लोगों के आवागमन का कारण पूछा तथा बिना हैल्मेट, ट्रिपल राइडिंग व चौपहिया वाहनों में निर्धारित से अधिक लोगों के सवार पाए जाने पर ई-चालान किए।
सोमवार को पुलिस ने क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर लॉकडाउन के दौरान वाहनों पर सवार होकर घूमने वाले लोगों की जमकर क्लास लगायी। नगर के रेलवे स्टेशन मार्ग पर सराय चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अमित कुमार ने बाइक पर ट्रिपल राइडिंग करने वाले युवाओं के वाहन का ई चालान किया। कोतवाल दिनेश गौड़ ने ध्वनि विस्तारक यंत्र से उद्घोषणा कर लोगों को घरों में ही रहने की अपील की। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अकारण सडक़ों पर घूमते पाए जाने वाले लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उधर पुलिस ने चौपहिया वाहनों की भी सघन चैकिंग की। वाहन में निर्धारित सवारियों से अधिक पाए जाने पर वाहनों के चालान किए।