newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। धोखाधड़ी के मामले में महाराष्ट्र पुलिस की टीम नजीबाबाद क्षेत्र के एक गांव से दो युवकों को पकड़ ले गई। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाणे में मुकदमा दर्ज है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार रात मुबंई पुलिस ने नजीबाबाद थाने पहुंच कर आमद कराई। महाराष्ट्र पुलिस के एसआआई सचिन ढगे, कां. गोकुल ठाकरे व कां. कैशव डगरे नजीबाबाद थाने से एसआई विनोद कुमार पिप्पल, कां.आकाश यादव व कां. प्रवीण शर्मा को साथ लेकर ग्राम कनकपुर पहुंच कर दबिश दी। वहां पुलिस ने कलीम अंसारी व फिरोज अंसारी पुत्रगण रईस अंसारी निवासी कनकपुर कला थाना नजीबाबाद को गिरफ्तार कर लिया। महाराष्ट्र पुलिस दोनों आरोपियों को अपने साथ मुबई ले गई।

Posted in ,

Leave a comment