newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

शामली। लॉक डाउन के बावजूद शटर गिरा कर दुकानदारी करने के आरोप में मशहूर बंसल रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान सील कर दी गई।

लॉकडाउन के चलते जिलाधिकारी द्वारा कुछ दुकानों को खोलने की छूट दी गई है, लेकिन ईद के चलते कुछ दुकानदार ग्राहकों को सामान बेचने में जुटे रहे। इसी क्रम में सूचना के आधार पर एसडीएम सदर व सीओ सदर को सूचना मिली कि एमएसके रोड पर स्थित बंसल रेडिमेड गारमेंट्स की दुकान का शटर बंद है, लेकिन दुकान के अंदर कई ग्राहक मौजूद हैं। सूचना पर अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।

बाथरूम में बंद थे ग्राहक- अधिकारियों द्वारा माइक से दुकानदार को शटर खोलने के लिए कहा गया। 2 घंटे बीतने के बाद भी अंदर से कोई जवाब ना मिलने पर दुकान का ताला तोड़ा गया। अंदर जाकर देखा तो सभी ग्राहकों को बाथरूम में बंद किया हुआ था। अधिकारियों द्वारा दंडात्मक कार्यवाही करते हुए अतुल बंसल और कपिल बंसल का धारा 151 में चालान काटने के साथ ही 188/269/270 महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर दुकान को सील कर दिया गया।

साभार-C24न्यूज़ ब्यूरो टीम & iNDiA अलर्ट सिटीजन राईटर्स टीम अलीशा कुरेशी

Posted in , ,

Leave a comment