
कालाबाजारी की सूचना पर पकड़े 38 ऑक्सीजन सिलेण्डर!
पुलिस ने की बैट्री निर्माता के यहां से बरामदगी
बिजनौर। नजीबाबाद में एक ओर ऑक्सीजन गैस प्लांट को शुरू कराने के लिए सामाजिक संगठन और राजनैतिक लोग प्रयासरत हैं, वहीं दूसरी ओर पुलिस ने एक बैट्री निर्माता के यहां दर्जनों ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर पकड़े। इस मामले में पुलिस ने अपने स्तर से सिलेंडर रखने सम्बन्धित किसी प्रकार की अनुमति नहीं होने की बात कही है।
रविवार को गोविन्द नगर कालोनी में एक बैट्री निर्माता के यहां पर पुलिस ने छापामारी की। पुलिस को एक वाहन से करीब 38 ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर मिले। बताया जा रहा है कि पुलिस को छानबीन के दौरान 11 सिलेन्डर मकान के अंदर से बरामद हुए। उक्त मामले में काफी संख्या में नगर के नामचीन लोग बैट्री निर्माता के बचाव में उतरकर पैरवी करने में जुट गए। बाद में एक बैट्री निर्माता की ओर से बचाव में बताया गया कि उक्त सिलेण्डर गुरुद्वारे की ओर से जरूरतमंदो के लिए लाए गए थे। प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि जनहित में मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन की अनुमति होनी जरूरी है, लेकिन उपजिलाधिकारी ने किसी भी प्रकार की अनुमति अपने स्तर से न दिए जाने अथवा अपने संज्ञान में न होने की बात कही है। छापामारी के दौरान मौजूद पुलिसकर्मी के अनुसार मामा बैट्री वाले के घर में 11 ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर थे और बाकी वाहन में थे, जो मौके पर मिले। पुलिस को ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर की कालाबाजारी की सूचना मिली थी, जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई की।
किसी संस्था ने नहीं ली अनुमति: एसडीएम
इस मामले में उपजिलाधिकारी परमानंद झा ने कहा कि पुलिस की ओर से छापा मारकर गोविन्द नगर कॉलोनी में काफी संख्या में ऑक्सीजन सिलेन्डर पकड़े जाने का मामला संज्ञान में आया है। बताया जा रहा है कि उक्त सिलेण्डर जरूरतमंदों को उपलब्ध कराने के लिए मंगाए गए थे, जबकि इसके लिए किसी संस्था की ओर से कोई अनुमति नहीं ली गयी है।
Leave a comment