newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

कोरोना संक्रमित के ससुराल पहुंचने पर मोहल्लेवासियों ने जताया एतराज। मोहल्लेवासियों के स्वास्थ्य विभाग में शिकायत को संपर्क करने पर लौटा

बिजनौर। नजीबाबाद में कोरोना पॉजिटिव एक युवक अपने आवास पर बैरिकेटिंग लगाए जाने के बावजूद समीप के मोहल्ले में स्थित अपनी ससुराल पहुंच गया। मोहल्लेवासियों के विरोध करने पर युवक व उसके ससुरालीजन लोगों से अभद्र व्यवहार करने लगे। इसकी शिकायत मोहल्लेवासियों ने स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय प्रशासन से की।

नजीबाबाद नगर के मोहल्ला कटरा चेतराम निवासी युवक जांच में कोरोना संक्रमित पाया गया। इसके बाद विभाग की ओर से उसके उसके आवास पर बैरिकैटिंग लगा दी गयी। इस सबके बावजूद कोरोना संक्रमित युवक अपने घर से समीप के मोहल्ला टकसाल स्थित अपनी ससुराल में रहने पहुंच गया। जानकारी होने पर ससुराल वाले मकान में रहने वाले अन्य किराएदारों ने युवक से उसके घर लौट जाने को कहा। बताया जाता है कि इस पर कोरोना संक्रमित युवक व उसके ससुरालीजन मोहल्लेवासियों से ही अभद्र व्यवहार पर उतारू हो गए। मोहल्लेवासियों ने कोरोना संक्रमित युवक के अपने घर से ससुराल में रहने की शिकायत स्वास्थ्य विभाग में संपर्क कर की। हालांकि रात्रि भर युवक अपनी ससुराल में ही रहा। मोहल्लेवासियों के अनुसार मंगलवार को ससुराल आया कोरोना संक्रमित युवक बुधवार की दोपहर तक वहीं डटा रहा। वहीं कटरा चेतराम के मोहल्लेवासियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कोरोना संक्रमित युवक के परिजन भी दिन भर इधर-उधर घूमते फिर रहे हैं। घर में ही रहने को कहने पर वह लोग झगड़ा करने पर उतारू हो रहे हैं। 

उधर बुधवार की शाम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मोहल्ला कटरा चेतराम स्थित कोरोना संक्रमित युवक के आवास पर पहुंचकर उस व उसके परिजनों को घर में ही रहने की हिदायत दी। बताया गया है कि युवक के लापरवाही वाले व्यवहार के चलते उसके संपर्क में आने वाले उसके परिजनों तथा सभी  ससुरालीजनों की भी कोविड-19 जांच कराई जाएगी।

Posted in ,

Leave a comment