newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

एसडीएम की जांच में खुलासा: गोदाम से गायब हो गए खाद के 350 कट्टे। षडय़ंत्र के तहत खाद बेचने को लेकर किसानों ने किया हंगामा। अहमदपुर सादात साधन सहकारी समिति पर किसानों ने किया हंगामा।

बिजनौर। साधन सहकारी समिति अहमदपुर सादात में घोटाला और किसानों के हंगामे की सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी नजीबाबाद ने खाद के स्टाक में 350 कट्टे कम पाए। एसडीएम ने समिति के गोदाम इंचार्ज को पुलिस की हिरासत में सौंपते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार सुबह करीब सवा नौ बजे उपजिलाधिकारी नजीबाबाद परमानंद झा को सूचना मिली कि साधन सहकारी समिति अहमदपुर सादात पर षडय़ंत्र के तहत खाद के कट्टे बेच दिए जाने को लेकर क्षेत्रीय किसान हंगामा कर रहे हैं। इस पर एसडीएम मौके पर पहुंच गए और समिति के स्टाक रजिस्टर से मिलान कर गोदाम के स्टाक की जांच की। उन्होंने पाया कि गोदाम में 550 के स्थान पर मात्र दो सौ कट्टे ही रखे हुए हैं। स्टाक में खाद के 350 कट्टे कम पाए गए। एसडीएम ने समिति के खाद गोदाम प्रभारी लिपिक सुधीर कुमार पुत्र किशन लाल से खाद के 350 कट्टे कम पाए जाने पर स्पष्टीकरण मांगा। बताया जा रहा है कि सुधीर कुमार की ओर से गलती होना भी स्वीकार किया गया। समिति के एमडी नंद किशोर, सभापति जोगिन्दर सिंह तथा पदाधिकारी कुंवरपाल सिंह ने बताया कि साधन सहकारी समिति के मुख्य गेट की चाबी चौकीदार वीरेश कुमार पुत्र घनश्याम सिंह तथा गोदाम की चाबी खाद गोदाम प्रभारी लिपिक सुधीर कुमार पुत्र किशनलाल के पास रहती है। सोमवार की शाम साढ़े पांच बजे समिति कार्यालय को बंद कराए जाने तक गोदाम में 550 कट्टे खाद रखा हुआ था, जिसे मंगलवार को किसानों को वितरित किया जाना था, जबकि सुबह गोदाम में मात्र 200 कट्टे खाद ही मिला। एसडीएम ने आरोपी सुधीर कुमार को पुलिस के हवाले कर दिया और गोदाम को सील करने तथा इस मामले में मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं। समिति के पदाधिकरियों की ओर से पुलिस को मामले में तहरीर दी गयी है। पुलिस साधन सहकारी समिति से लिपिक सुधीर कुमार तथा चौकीदार वीरेश कुमार को थाने ले गयी। उधर थाना प्रभारी नगीना देहात उदय प्रताप सिंह ने बताया कि अभी मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया है। विभागीय मामले में उच्च अधिकारियों की जांच व आरोप सिद्ध होने के बाद मुकदमा दर्ज किया जा सकेगा।

Posted in ,

Leave a comment