
थाने में लोग जमा कर रहे आटा चावल तेल मसाले। मिशन हौसला के तहत स्थापित कम्युनिटी बास्केट।
कालागढ़। पुलिस द्वारा संचालित मिशन हौसला के तहत जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री की किट वितरित कर कोरोना संक्रमण से बचाव सम्बन्धी उपाय बताकर जागरूक किया जा रहा है।
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देश तथा एसएसपी कु. रेणुका देवी के निर्देशन में पुलिस द्वारा “मिशन हौसला” संचालित किया जा रहा है। मिशन के तहत रोजमर्रा की जरूरत के लिए जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री मुहैया कराई जा रही है। जनसहयोग से आवश्यक सामग्री एकत्र करने के लिए दानदाता दे जाए तथा जिसको जरूरत है, ले जाए, उद्देश्य के चलते थाना परिसर में कम्युनिटी बास्केट स्थापित की गई है। यहां लोग लगातार आटा, चावल, तेल, मसाले, साबुन तथा सब्जी जमा कर रहे हैं।थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने कहा कि जरूरतमंदों को चिन्हित करके लगातार किट वितरित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत 50 से अधिक जरूरतमंद परिवारों को राशन किट तथा मास्क व सैनिटाईजर उपलब्ध कराये जा चुके हैं।
Leave a comment