newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। एक तरफ कोरोना, उसकी वजह से लॉक डाउन। नियम सबके लिए, लेकिन बड़े बड़ों के रिश्तेदार के लिए सब कुछ माफ! कम से कम फोटोज से तो यही जाहिर हो रहा है। सोशल डिस्टेंसिग दरकिनार कर दुकानदारी का जज़्बा कोई इनसे सीखे।

बड़े व्यापारी, बड़े पत्रकार को रिश्तेदार बताने वाले इस ठेले वाले को परमिशन सम्भवतः इसी कारण मिली हुई है। जनपद मुख्यालय के सिविल लाइंस क्षेत्र में नीलकमल वाली रोड के बाहर ठेले वाले का सामान पड़ोस के ही खोके में रखा रहता है। बताया जाता है कि कुछ पुलिस कर्मी यहां आते रहते हैं। इसी कारण गर्मी भी वाजिब लगती है।

Posted in ,

Leave a comment