
लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपट रही मलिहाबाद पुलिस
लखनऊ। सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन की गाइडलाइंस का पालन करने के लिए मलिहाबाद पुलिस लगातार सख्ती के साथ पेश आ रही है । मलिहाबाद थाना प्रभारी चिरंजीवी मोहन के नेतृत्व में कस्बा इंचार्ज कुलदीप सिंह द्वारा कस्बे में चेकिंग अभियान चलाकर लॉकडाउन का पालन करने की अपील की जा रही है। अभियान के दौरान लॉकडाउन का पालन ना करने वाले दुकानदारों को भविष्य के लिए चेतावनी देने के साथ ही जुर्माना वसूला गया।

शीतल ज्वैलर्स सीज: मलिहाबाद थाना प्रभारी चिरंजीवी मोहन ने बताया कि लॉक डाउन का उल्लंघन करने के आरोप में 40 लोगों का चालान करके 4000 का जुर्माना वसूला गया।
इसके साथ ही शीतल ज्वैलर्स की दुकान सीज करके 188 का मुकदमा भी पंजीकृत किया गया।

Leave a comment