newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राशिद हुसैन ने कहा कि केंद्र सरकार ने हर रोज डीजल पर लगभग 30 पैसे प्रति लीटर बढ़ाकर पेट्रोल ₹100 लीटर से ऊपर और डीजल ₹85 लीटर से ऊपर कर दिया है। चोर दरवाजे से कोरोना महामारी से डरा कर लोगों की आवाज को दबाया जा रहा है। पैसे की बर्बादी की जा रही है। पता चला कि 99 हजार करोड़ के लगभग रिजर्व बैंक से पैसा लेकर करोना महामारी के नाम पर लुटाई की जा रही है, जबकि पूरा हिंदुस्तान जानता है कि ऑक्सीजन व दवाइयों की कमी से हमारे हिंदुस्तान में लगभग लाखों लोग इस दुनिया से चले गए। अगर उन्हें समय पर ऑक्सीजन व दवाइयां उपलब्ध हो जाती तो आज वह लोग हमारे बीच होते। केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की नीतियों की वजह से जो भारतीय जनता पार्टी हिंदुत्व का नारा लगाती थी, उन तमाम हिंदुओं को चिता की अग्नि की बजाए जमीन में दफन कर दिया गया। उनको उनके धर्म के अनुसार क्रिया कर्म भी नहीं हो पाया। यह सारी नाकामी सरकार छुपा रही है। लॉकडाउन के कारण तमाम लोग बेरोजगार घरों में भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं और केंद्र और प्रदेश सरकार चोर दरवाजे से रोज डीजल पेट्रोल खाने का तेल दालें सब्जी महंगी कर आम जनता का जीना दुश्वार कर रही है। हमारे समाजवादी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता आम लोगों की ऑक्सीजन दवाई व खाने के सामान से मदद कर रहे हैं। उन्होंने अपने पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से निवेदन किया है कि अपने आसपास के सभी लोगों का खासकर गरीब तबके का ध्यान रखें। कोई दवाई व खाने-पीने के सामान की वजह से परेशान ना हो और अगर केंद्र और प्रदेश सरकार में भारतीय जनता पार्टी के अलावा कोई और पार्टी का मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री होता तो ऐसी नाकामी पर अब तक इस्तीफा दे चुके होते, परंतु यह लोग सारी सीमाएं पार कर चुके हैं सारी मर्यादा तोड़ चुके हैं और आम जनता का गला घोट रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि वक्त आने पर आम जनता इन सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी। सभी से अनुरोध किया कि डॉक्टर के बताए अनुसार सोशल डिस्टेंस मास्क और साफ सफाई का ध्यान रखें और सब मिलकर इस महामारी का डटकर मुकाबला करें। इंशाल्लाह रात के बाद दिन निकलता है और हमारा हिंदुस्तान इस लड़ाई को जीत कर फिर एक अच्छा हिंदुस्तान बनेगा। यह जानकारी अहमद खिज़र खान जिला प्रवक्ता समाजवादी पार्टी जनपद बिजनौर ने दी।

Posted in ,

Leave a comment