
समाजवादी पार्टी लखनऊ की महानगर इकाई ने अस्पताल में तीमारदारों व गरीबों को वितरित किया खाना

लखनऊ। लॉकडाउन में गरीब लोगों को खाने-पीने की दिक्कत को देखते हुए समाजवादी पार्टी लखनऊ की महानगर इकाई ने अस्पताल में मरीजों तीमारदारों व गरीबों को खाना वितरित किया।

महानगर उपाध्यक्ष नवीन धवन बण्टी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की ट्रॉमा सेंटर और लोहिया अस्पताल में 300 पैकेट भोजन का वितरण किया गया।

साथ ही सभी लोगो को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया गया। भोजन वितरण के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लंच पैकेट पैक करके विभिन्न जगहों पर जरूरतमंदों को बांटा गया।

भोजन वितरण के दौरान धीरज राजपूत, निशान्त यादव, ऐजाज अहमद और केसरी खेड़ा वार्ड के पार्षद देवेन्द्र सिंह जीतू मौजूद रहे।



Leave a comment