
लखनऊ। वैश्विक माहमारी कोरोना के अंतर्गत विकास खंड मलिहाबाद में अभियान चलाकर गांवों की साफ सफाई सुनिश्चित करने की कार्यवाही की जा रही है। साथ ही निगरानी समिति की देखरेख में लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।
गांवों में सेक्टर मजिस्ट्रेटों के नेतृत्व में गठित निगरानी समितियों की बैठक कर ग्रामीणों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए कोविड मरीजों को चिन्हित करना और टेस्टिंग करवाने के साथ ही दवाइयों का वितरण किया जा रहा है। शुक्रवार को विकासखंड के दर्जनों गांव में सैकड़ों टेस्ट किए गए। ग्राम पंचायत साहिलामऊ, बेलगढा, कहला, दिलवार नगर, कसमण्डी खुर्द, अल्लुपुर, तरौना, खड़ौहा, भतोइया सहित दर्जनों गांवों में अभियान चलाकर साफ सफाई करने के साथ ही सेनेटाइजेशन करवाया गया।

साहिलामऊ गांव के पंचायत सचिव संदीप कश्यप सेनेटाइजेशन के साथ लगातार गांव की निगरानी समिति के साथ जागरूकता अभियान चलाए हुए हैं।बीडीओ डॉ. संस्कृता मिश्रा ने बताया कि क्रमवार पूरे विकासखंड की ग्राम पंचायतों की साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन निरंतर जारी है। निगरानी समितियों के माध्यम से कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन और वैक्सीनेशन के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।
Leave a comment