newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

“बिजनौर पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा मेरठ का 50 हज़ार का इनामी कुख्यात बदमाश विवेक विक्कू”

बिजनौर। स्वॉट व सर्विलांस टीम ने गांव धौकलपुर में हुए दोहरे हत्याकांड के 50 हजार के इनामी विवेक को दबोचा लिया है।
जानकारी के अनुसार गांव धौकलपुर में रंजिश को लेकर नौ मई को शिक्षक धीर सिंह और उसके भतीजे अंकुर की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। दोनों जंगल से ट्रैक्टर-ट्रॉली में भूसा लेकर आ रहे थे। कार में सवार लोगों ने घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में गांव के ही अनुज, उसके भाई नितिन, कृष्णा, गांव कंभौर निवासी देंवेंद्र और गांव रावणपुर निवासी ललित और अमित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस की जांच के दौरान ललित और अमित निर्दोष पाए गए। पुलिस ने 20 मई को मुजफ्फरनगर जिले के गांव धीराहेडी निवासी आकाश राठी, टिंक्वल, स्योहारा थाने के गांव राना नंगला निवासी सुमित, गांव धौकलपुर निवासी कृष्णा को दबोचा था। पकड़े गए आरोपियों ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया। पुलिस को बताया कि इस मामले में फरार 50 हजार के इनामी अनुज, मेरठ जनपद के गांव टिटौली निवासी विवेक व पकड़े गए उन तीनों ने इस घटना को अंजाम दिया है। अनुज अपनी पत्नी लवली के साथ फरार है। विवेक पर भी 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है।
सर्विलांस और स्वॉट टीम ने 50 हजार के इनामी विवेक को इस दोहरे हत्याकांड में दबोच लिया है। वह मथुरा में छिपा था। एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने विवेक के पकड़े जाने की पुष्टि की है।

Posted in , ,

Leave a comment