newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लखनऊ। राजधानी से सटी मलिहाबाद नगर पंचायत के कार्यों की हमेशा सराहना होती रहती है। कोरोना काल में दवाओं के छिड़काव से लेकर शुद्ध पेयजल की पूरी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाई जा रही है।

इसी क्रम में ओवर हेड टैंकों को वैज्ञानिक विधि से साफ कराया गया व डिस इंफेक्शन भी किया गया।
नगर पंचायत मलिहाबाद में कोरोना काल में जहां कोविड-19 से बचाव के क्रम में मिले निर्देशों के क्रम में गली कूचों नालियों की साफ सफाई व वृहद स्तर पर सैनिटाइजेशन क्रमानुसार चलता रहता है, वहीं नगर पंचायत को स्वच्छ व कीटाणु रहित पेयजल की आपूर्ति करने के लिए बनी ओवर हेड टैंकों को नगर पंचायत अध्यक्ष असमत आरा खान ने प्राथमिकता से सफाई कराने व ईओ को खुद निगरानी करने के निर्देश के बाद वैज्ञानिक तरीके से साफ कराया।

अधिशाषी अधिकारी प्रेम नारायण ने बताया कि जारी निर्देशों के क्रम में इस वर्ष भी शुद्ध पेयजल के लिए बने दो ओवर हेड टैंकों की सफाई वैज्ञानिक विधि से कराई गई साफ सफाई का कार्य अत्याधुनिक मशीनों व कुशल कारीगरों द्वारा कराया गया।

टैंक में कीटाणुनाशक के क्रमवार कई कोट किए गए सबसे अंत मे टैंक में किसी प्रकार के संक्रमण को समाप्त करने के लिए अल्ट्रावायलेट लैम्पों के द्वारा डिसइंफेक्शन किया गया।

Posted in ,

Leave a comment