मुजफ्फरनगर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारित मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा “नेशनल एक्शन प्लान फार-सीनियर सिटीजन (NAPSrC) के अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिकों के जीवन-यापन / निर्वहन से सम्बन्धित शिकायतों इत्यादि के लिये एक एकीकृत टोल फ्री ऐल्डर हेल्प लाईन नम्बर 14567 स्थापित की गयी है।

इस हेल्पलाईन पर जनपद मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ नागरिक अपनी वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित वृद्धजनों हेतु वृद्धाश्रम संबंधी जानकारी, चिकित्सा, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये टीका लगवाना, राशनकार्ड, पुलिस सुरक्षा, वरिष्ट नागरिकों के सगे पुत्र-पुत्रों द्वारा भरण पोषण संबंधी व्यवस्था कराना एवं सम्पत्ति की सुरक्षा एवं सहयोग कराना, आदि समस्याओं हेतु जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

(अव) जिला समाज कल्याण अधिकारी मुजफ्फरनगर ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर हेतु फील्ड रिस्पांस आफिसर, श्री रोहित कुमार को नियुक्त किया गया है। इनका मोबाईल नम्बर 8755879644 है।
Leave a comment