newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

सपा, रालोद, आजाद समाज पार्टी और भाकियू से संयुक्त उम्मीदवार घोषित! चरनजीत कौर के नाम पर बवाल!

बिजनौर। सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के खिलाफ एकजुट विपक्षी पार्टियों की एकता तार तार हो गई है। सपा जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन द्वारा चरणजीत कौर पत्नी सरदार मनदीप सिंह के नाम की घोषणा के साथ ही समर्थक दलों के बगावती तेवर सामने आए हैं। जहां एक ओर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नसरीन सैफी ने सर्वाधिक वोट हासिल करने का दावा करते हुए चरणजीत कौर का नाम मानने से साफ इंकार कर दिया, तो वहीं भाकियू जिलाध्यक्ष दिगम्बर सिंह ने सपा जिलाध्यक्ष पर धन लेकर टिकट बांटने का आरोप मढ़ दिया है।

भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए सपा, रालोद, आजाद समाज पार्टी और भाकियू ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर अपना उम्मीदवार घोषित किया था। सपा जिला अध्यक्ष राशिद हुसैन ने बिजनौर निवासी सरदार मनदीप सिंह की पत्नी चरनजीत कौर को उम्मीदवार घोषित करते हुए बताया कि जिले की जनता ने बीजेपी को हराया और विपक्ष के सदस्य अधिक जिताए हैं। सपा, रालोद, असपा व भाकियू मिलकर अपना जिला पंचायत अध्यक्ष जिताएंगे। उन्होंने कहा कि सपा, रालोद और आजाद समाज पार्टी का कोई भी सदस्य बिकेगा नहीं। हम धनबल पर नहीं, कानून पर विश्वास रखते हैं। बीजेपी ख्वाब देख रही है लेकिन बीजेपी का जिला पंचायत अध्यक्ष नहीं बनेगा। हमारे गठबंधन ने बीजेपी को हराने के लिए तैयारी कर ली है। जनपद में हमारा जिला अध्यक्ष बनना तय है।

दूसरी ओर चरनजीत कौर के नाम पर बगावत भी शुरू हो गई। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नसरीन सैफी ने सर्वाधिक वोट हासिल करने का दावा करते हुए हाइकमान से बात किए बिना उन्हें प्रत्याशी मानने से साफ इंकार कर दिया तो वहीं सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में भाकियू नेता दिगंबर सिंह ने सपा जिलाध्यक्ष पर धन लेकर टिकट बांटने का आरोप लगा दिया।

गौरतलब है कि बिजनौर जनपद में सपा, रालोद और भारतीय किसान यूनियन ने संयुक्त रूप से जिला पंचायत चुनाव लड़ा। 56 जिला पंचायत सीटों पर हुए चुनाव में सपा ने शानदार प्रदर्शन किया। सपा के 20 प्रत्याशी जीते तो वहीं गठबंधन में शामिल रालोद के चार और भाकियू के दो प्रत्याशी भी जीते। सपा से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नसरीन सैफी, रफी अंसारी समेत कई सदस्य प्रत्याशी बनने के दावेदार थे। बताया जा रहा है कि सपा ने हाईकमान को सात दावेदारों के नाम भेजे थे। हाईकमान ने चरणजीत कौर के नाम पर मुहर लगाई।

हालांकि अभी अध्यक्ष पद के लिए भाजपा और निर्दलियों के नाम सामने आने बाकी हैं। पूर्व विधायक शाहनवाज राना भी अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाने के लिए पूरे जोड़तोड़ करने में लगे हैं। सूत्रों के मुताबिक भाकियू के सदस्यों पर भी उनकी नजर है। इसके अलावा अन्य सदस्यों को भी वे अपने पाले में करने के लिए जोड़तोड़ करने में जुटे हैं। वहीं भाजपा से दावेदार की घोषणा आज रविवार को संभव है।

Posted in ,

Leave a comment