
15 हजारी तीन बदमाशों को पुलिस ने भेजा जेल
बिजनौर। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत स्योहारा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के नल तिराहा ठाकुरद्वारा रोड से तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए तीनों अभियुक्तों अंकित कुमार पुत्र प्रेम सिंह, बबलू पुत्र बुध सिंह निवासीगण ग्राम सिपाहियोंवाला थाना स्योहारा तथा सुदेश पुत्र जगदीश निवासी ग्राम रिफाकतपुर थाना अफ़ज़लगढ़ जिला बिजनौर पर 15 हज़ार रु के ईनाम घोषित थे।

इसके अतिरिक्त दहेज हत्या में फरार चल रहे वांछित अभियुक्त वीरेंद्र पुत्र जीराज निवासी ग्राम ज्योतिहिमा थाना स्योहारा जिला बिजनौर को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार गौड़ की अगुवाई में गिरफ्तारी करने वाली टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल पुरुषोत्तम यादव, कॉन्स्टेबल अमित सहगल, अजय ठाकुर, नितिन कुमार, दीपक पुंडीर, प्रदीप कुमार शामिल रहे।
Leave a comment