
शादी में बाधक बनने पर की थी भजनलाल की हत्या। मृतक की बेटी से शादी करना चाहता था मुख्य आरोपी। अफजलगढ़ पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार।
बिजनौर। अफजलगढ़ पुलिस ने तीन हत्यारोपी को गिरफ्तार करते हुए भजनलाल हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। मुख्य हत्यारोपी भजनलाल की बेटी से शादी करना चाहता था। शादी में बाधा बन रहे युवती के पिता को साजिश के तहत मार डाला। पुलिस ने तीन आरोपियों का चालान करते हुए जेल भेज दिया।सोमवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए भजनलाल हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 24 मई को अफजलगढ़ क्षेत्र में रामगंगा नदी के किनारे भजन लाल पुत्र गणेशाराम निवासी कटारमल थाना अफजलगढ़ का शव पड़ा मिला था, जिसके शरीर पर चोट के निशान थे। उस वक्त पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मामले में मृतक की पत्नी प्रकाश कौर की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने पड़ताल शुरू की। नरेंद्र पुत्र भीष्म सिंह, सुरजीत सिंह उर्फ संदीप उर्फ बाबा और गुरबचन सिंह पुत्रगण बगीचा सिंह निवासी गांव कटारमल के नाम प्रकाश में आए। तीनों आरोपियों को अफजलगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि मुख्य आरोपी नरेंद्र, भजनलाल की बेटी से शादी करना चाहता था। इसका भजनलाल विरोध करता रहा। शादी में बाधा बन रहे भजनलाल की नरेंद्र ने अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर गला दबाते हुए हत्या कर दी और शव राम गंगा किनारे फेंक दिया। पुलिस ने हत्यारोपियों की निशानदेही पर दो मोटरसाइकिल, 3 मोबाइल, मृतक का आधार कार्ड, बैंक पासबुक, आला कत्ल कपड़ा, पत्थर, ब्लूटूथ आदि बरामद किए गए। हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में पूर्वी अपर पुलिस अध्यक्ष अनित कुमार, क्षेत्राधिकारी सुनीता दहिया, प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार, उप निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा, किरण पाल सिंह, मैन कुमार, प्रवीण मलिक आदि शामिल रहे।
Leave a comment