newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव जिकरीवाला निवासी सूरज ने प्रेम प्रसंग में धोखा खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक के पिता ने युवती सहित अन्य परिजनों के विरूद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि दो वर्ष तक चले प्रेम प्रसंग के बाद दोनों ने आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया था।

थाना क्षेत्र के गांव भवानीपुर उर्फ जिकरीवाला निवासी महेन्द्र सिंह के पुत्र सूरज का गांव जयनगर रफैतपुर निवासी व्यक्ति की पुत्री से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि दोनों ने परिजनों से बिन बताए गत बुधवार उन्होंने धामपुर स्थित आर्य समाज मंदिर में हिन्दू रीति-रिवाज के मुताबिक शादी कर ली तथा दोनों अपने-अपने घर चले गए। पुलिस का कहना है कि मंगलवार को सुबह युवक ने खेत में खड़े पेड़ पर फांसी लगा ली। पुलिस उसको उपचार के लिये अस्पताल ले गई, लेकिन चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

परिजनों के दबाव में बदल गई प्रेमिका! 

 1 सप्ताह पहले शादी कर प्रेमिका से पत्नी बनी युवती ने परिजनों के दबाव में आकर अपने पति पर बिरादरी छुपाने और शारीरिक उत्पीडऩ करने का आरोप लगाया। साथ ही पुलिस स्टेशन में तहरीर दे दी। जब सूरज को अपनी पत्नी की बेवफाई का पता चला तो वह अपने होश खो बैठा, जिसके चलते उसने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। 

युवती के 4 परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट

मृतक के पिता महेन्द्र सिंह द्वारा युवती सहित उसके माता पिता तथा भाई पर उत्पीडऩ करके पुत्र को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मृतक के पिता द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में युवती सहित उसकी मां, पिता उमेश तथा भाई हिमांशु पर गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर मानसिक उत्पीडऩ कर पुत्र को मरने के लिये मजबूर करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

थाने में नहीं लगाई फांसी: कोतवाल

प्रेमिका की तहरीर पर पुलिस पूछताछ के लिए सूरज को थाने ले आई थी। यहां सूरज को पत्नी बनी प्रेमिका की बेवफाई का पता चला, तो वह टूट गया। मौका देख कर उसने फांसी लगा ली। थाना अफजलगढ़ कोतवाल नरेश कुमार का कहना है कि सूरज ने थाने में फांसी नहीं लगाई बल्कि घर जाकर कहीं बाहर फांसी लगाई है। साथ ही बताया कि इस मामले में लडक़ी पक्ष के 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कर कार्यवाही की जा रही है। पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Posted in , ,

Leave a comment